Corona Virus Poster in hindi

Prevent Corona Virus Poster in hindi

कोरोना वायरस का पोस्टर हिंदी में

कोरोना वायरस के लक्षण
1- तेज बुखार
2- सूखी खांसी
3- नाक बहना या जुकाम
4- सांस लेने में तकलीफ

नॉवल कोरोना वायरस से बचाव
1- अपने हाथ बार बार धोएं
2- खांसते या छींकते वक्त अपना मुंह ढके
3- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें 4- जब भी बाहर जाएं अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाएं
5- बार बार अपने चेहरे को न छुएं

वायरस का खतरा कैसे कम करें
1- बार बार साबुन से हाथ धोएं
2- अपने चेहरे को बार बार न छुएं
3- आधे पके या कच्चे मांसाहारी भोजन से बचें

संक्रमण की चैन को तोड़ें
1- बार बार साबुन से हाथ धोएं
2- घर पर ही रहे
3- लोगों से दूरी बनाए रखें
4- अपने आस पास सफाई बनायें रखें

संक्रमण से बचें व औरों को भी बचाएं
मुंह ढके
1- खांसते वक्त
2- बहार जाते वक़्त
हाथ धोएं
1- कम से कम 20 सेकण्ड्स तक
2- हैंड सैनिटाइज़र से

हाथ कब धोयें ?
1- अपने चेहरे को छूने से पहले
2- चीखने या खांसने के बाद
3- टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद
4- भोजन करने से पहले
5- किसी मरीज से मिलने के या उसको छूने के बाद
6- कूड़ा छूने या डालने के बाद
7- दरवाजे का हैंडल छूने के बाद
8- भीड़ वाले स्थानों से वापस आने के बाद

नॉवल कोरोना वायरस के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पोस्टर

सभी पोस्टर की पी डी एफ फाइल डाउनलोड करें HD

Please Stay Home and be Safe till this Corona Virus is not neutralized from India. Please be aware from Noval Corona Virus Covid19

Total Page Visits: 13912 - Today Page Visits: 1

This Post Has One Comment

Leave a Reply