Corona Virus Facts and Myths
Myth 1 : मच्छर के काटने से कोरोना हो सकता है
नहीं मच्छर के काटने से कोरोना नहीं फैलता
Myty 2 : आयुर्वेद दवा से कोरोना का इलाज संभव है
नहीं ! अभी तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार आयुर्वेद में कोरोना का कोई इलाज नहीं है
Myth 3 : शराब पीने से कोरोना वायरस मर जाता है
नहीं शराब पीने से शरीर के अंदर गया हुआ कोरोना वायरस नहीं मरता
हालाँकि अल्कोहल युक्त सैनिटाइज़र से बाहरी शरीर पर लगा हुआ कोरोना वायरस मारा जा सकता है !
Myth 4: मांसाहारी भोजन से कोरोना होता है
अभी तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार मांसाहारी भोजन से कोरोना वायरस नहीं फैलता लेकिन कच्चे या आधे पके हुए मांसाहारी भोजन से बचें
Myth 5 : पालतू पशुओं से कोरोना वायरस फैलता है
नहीं ! अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है लेकिन अपने पालतू पशुओं की सफाई का विशेष ध्यान रखें
Myth 6 : जवान लोगों को कोरोना नहीं होता
गलत ! कोरोना वायरस किसी को भी हो सकता है ! हालाँकि जवान लोगों में इसके दुष्प्रभाव कम सामने आते हैं लेकिन कोरोना होने खतरा सभी के लिए एक सामान है
Myth 7 : कोरोना केवल बुजुर्गों को होता है
गलत ! कोरोना वायरस किसी को भी हो सकता है ! हालाँकि बुजुर्गों लोगों में इसके दुष्प्रभाव ज्यादा होते हैं लेकिन कोरोना होने खतरा सभी के लिए एक सामान है
Myth 8 : यदि किसी को कोरोना वायरस हो गया तो वह मर जायेगा
नहीं! अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या
केवल 1 से 2 प्रतिशत ही है। बुजूर्गों को या जिनको पुरानी
बिमारियां जैसे मधुमेह, कर्क रोग अथवा ह्यदय रोग हैं। उनको
इस बिमारी से खतरा अधिक है।
Myth 9 : साबुन से कोरोना मर जाता है।
सही! बाहरी शरीर पर लगे कोरोना वायरस को साबुन से धोया
जा सकता है । इसीलिए चिकित्सा सलाहकार आपको बार-बार
हाथ धोने व अपने शरीर को स्वच्छ रखने की सलाह देते हैं।
Myth 10 : कोरोना सबसे घातक बीमारी है?
अब तक मिली जांच के आधार पर काॅमन फ्लू से कई गुना
ज्यादा मृत्यु होती हैं। लेकिन कोरोना के फैलने के सम्भावना
सबसे अधिक है। हालांकि कोरोना वायरस से मरने वालों का
आंकड़ा केवल 1 से 2 प्रतिशत ही है। फिर भी इस बारे में कुछ
कहना अभी जल्दबाजी होगी।